बदलने वाला है वेस्ट यूपी का मौसम, मेरठ-मुजफ्फरनगर तथा शामली सहित इन जिलों में होगी बारिश, क्लिक कर पढें मौसम विभाग की पूरी अपडेट

लखनऊ। अक्टूबर के महीने में भी जून-जुलाई जैसे मौसम का सामना कर रहे वेस्ट यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर तथा बागपत सहित कईं जिलों में अगले कुछ घंटों में मौसम करवट ले सकता है। इन जिलों में बिजली गिरने के भी आसार है।

यूपी का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। इसके कारण उत्तर प्रदेश में 15 से 17 अक्तूबर के दौरान मौसम बदलने के आसार है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, तड़ित झंझावात व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आने वाले 15-16 अक्तूबर की सुबह तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही इन जगहों पर बारिश भी हो सकती है।

इसके बाद 17 अक्तूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फरूखाबाद, , फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शहजहांपुर, शामली, सीतापुर और आसपास।

मौसम विभाग के अनुसार यूपी से मानसून जा चुका है। अभी किसी भी क्षेत्र में बारिश के आसार नहीं बचे थे। दिन में साफ और चटख धूप हो रही थी तो सुबह और शाम में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा था। इस विक्षोभ की वजह से आने वाले दिनों में मौसम बदल सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper