लोकसभा चुनाव : यूपी में 281 लाइसेंसी शस्त्र जब्त, छह लाख से ज्यादा पाबंद

लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने में अब तक पुलिस विभाग द्वारा 2,85,143 लाइसेंसी शस्त्रत्त् जमा कराये गये। इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 281 लाइसेंसी शस्त्रत्त् जब्त किये गये। 3,482 लाइसेंसी शस्त्रत्त् निरस्त कर जमा कराये गये।

इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 176 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 461 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में छह एफआईआर दर्ज की गयी। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 6,71,820 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1308 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्रत्त्, 1264 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद कर सीज किये गये।

पुलिस द्वारा अवैध शस़्त्र बनाने वाले 204 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 40 केन्द्रों को सीज किया। सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 27,08,222 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 16,56,744 तथा निजी स्थानों से 10,51,478 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,81,494, पोस्टर के 7,65,247, बैनर के 4,88,367 मामलों में कार्यवाही हुई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper