उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस समारोह 02 अक्टूबर के कार्यक्रम निर्धारण के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 27 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस समारोह 02 अक्टूबर के कार्यक्रम निर्धारण के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिये गये कि महात्मा गाँधीजी के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री जी का जहां कहीं भी स्टैचू हो उसे दो दिन में देखकर उसकी साफ-सफाई करा लें तथा लाइट आदि लगवाने की आवश्यकता हो तो लगवा लें तथा 02 अक्टूबर को ध्वजारोहण ससम्मान व मानकों के अनुरूप किया जाये।

महात्मा गाँधी जी ने जिस-जिस क्षेत्रों में विशेष कार्य किया था उन क्षेत्रों में विशेष आयोजन किये जायें जैसे- कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम में कार्यक्रमों का आयोजन व मलिन बस्तियों आदि की साफ-सफाई की जाये। उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाये तथा जो वृक्ष पहले से लगे हुये हैं उनकी सर्ववाइल के लिये कार्य किया जाये। इस विशेष दिन अहिंसा का पालन करें।

नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रातः 9 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा व समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों, कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण तथा माल्यार्पण एवं गाँधी जी तथा शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला जायेगा। गाँधी जी के प्रिय भजन, ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ का सामूहिक गायन किया जायेगा। निर्धारित समय पर समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। नगर निगम द्वारा चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क में साफ सफाई की उचित व्यवस्था करायी जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper