मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 01 मार्च । मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित यूपीसीडा के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा जनपद बरेली में जल भराव की समस्या के निस्तारण हेतु कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0, उ०प्र० जल निगम द्वारा प्रेषित सड़क सं० 03,5,8,9 एवं 10 पर आर0सी0सी0 नाले के निर्माण हेतु धनराशि रू0 1005.57 लाख के आगणन की जांच पी0एफ0ए0डी0 लखनऊ द्वारा की जा चुकी है तदोपरान्त जॉचउपरान्त धनराशि रू0 967.03 लाख की निविदा कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0,उ०प्र० जल निगम द्वारा निविदा दिनांक 06.02.2025 को प्रकाशित की जा चुकी है। निविदा में एक ही वेंडर के द्वारा प्रतिभाग किया गया है, जिस कारण निविदा की तिथि बढ़ायी गयी है। निविदा फाइनल होते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।
इण्डस्ट्रीयल कलस्टर्स की अवस्थापना सुविधाओं के संबंध मेंं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड फरीदपुर के औद्योगिक क्षेत्र (निकट हरियाली बाजार) मार्ग तक सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य लम्बाई 2.700 कि0मी0, लागत 896.35 लाख का प्रारम्भिक आंगणन का गठन कर प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है। मण्डलायुक्त द्वारा अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये।
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में प्लांटेशन के संबंध में यूपीसीडा के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभारी अधिकारी (एन0सी0ए0पी0) नगर निगम बरेली को औद्योगिक क्षेत्र परसाखेडा में भूखण्ड सं० आर-7 एवं आर-8 क्षेत्रफल 2700.00 वर्ग मी० (पार्क) की भूमि पर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एन0सी0ए0पी0) के अर्न्तगत मियावाकी पद्धती से वृहद प्लाण्टेशन हेतु अनुमति प्रदान कर दी गयी है। मण्डलायुक्त द्वारा प्लाट सं0-बी-38 पर भी वृहद प्लाण्टेशन कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये।
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में फायर स्टेशन की स्थापना के विषय में यूपीसीडा के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेडा में फायर स्टेशन हेतु भूखण्ड सं० आर-9 एवं आर-10 को चिन्हित कर लिया गया है जिसका प्रस्ताव मुख्यालय स्वीकृति हेतु भेजा हैं। स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण कार्य किये जाने की कार्यवाही करायी जायेगी।
उद्यमियों द्वारा जमा किये परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम कर के संबंध में यूपीसीडा के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की अधिसूचना दिनांक 25.09.2024 से नगर निगम को दिये गये रखरखाब के अधिकार को यूपीसीडा प्राधिकरण को रखरखाव हेतु उपलब्ध कराया गया है तथा उसी कम में रखरखाब शुल्क प्राप्त किये जाने हेतु अधिकार दिये गये जिसके अनुसार औद्योगिक क्षेत्र परसाखेडा के आवन्टियों को दिनांक 25.09.2024 से दिनांक 31.12.2025 तक के रख-रखाव शुल्क जमा करने हेतु नोटस प्रेषित किया गये जिसके उपरान्त आवन्टियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2024-2025 तक का कर नगर निगम को जमा करा चुके हैं तथा इस दोहरे कर को समाप्त किया जाने हेतु बैठक में अनुरोध किया गया। इस क्रम में यूपीसीडा मुख्यालय द्वारा दिनांक 17.12.2024 को किये गये निर्णय से इस कार्यालय को अवगत कराया गया कि यदि आवन्टियों द्वारा जिस क्षेत्र में वर्ष 2024-2025 का रख-रखाव शुल्क नगर निगम को जमा करा दिया गया है तो उस क्षेत्र का रख-रखाव नगर निगम द्वारा किया जायेगा तथा प्राधिकरण द्वारा उस क्षेत्र में रख-रखाव शुल्क दिनांक 01.04.2025 से लिया जायेगा और उस क्षेत्र का रखरखाब भी प्राधिकरण द्वारा उक्त तिथि से किया जायेगा।
बैठक में श्री संजीव कुमार मौर्या0नगर आयुक्त0नगर निगम, श्रीमती दीक्षा भण्डारी डी0एफ0ओ0, श्री योगेन्द्र कुमार सचिव बरेली विकास प्राधिकरण, श्री बीरेन्द्र कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री बृजपाल सिंह उप निदेशक पर्यटन, श्री अजय शुक्ला, श्री राजेश गुप्ता, श्री एस0के0 सिंह, श्री मो0 आरिफ, श्री उन्मुक्त संभव शील, श्री अभिनव अग्रवाल, श्री गुरप्रीत सिंह आदि उद्यमीगण उपस्थित रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट