Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा: दामाद की मौत के बाद बीमा कागजात लेने पहुंचे ससुर की हत्या

मथुरा : छाता थाना क्षेत्र में अपने दामाद की मौत के बाद बीमा के कागजात लेने आए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय चंद्रपाल, निवासी परखम गुर्जर के रूप में हुई है। हत्या का आरोप उनकी बेटी के जेठ सुनील और सास कमलेश कुमारी पर लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कैसे हुआ विवाद?
थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा के अनुसार, एक महीने पहले चंद्रपाल के दामाद लोकेश ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद चंद्रपाल गुरुवार को अपनी बेटी के ससुराल सबलगढ़ पहुंचे थे ताकि बीमा के कागजात प्राप्त कर सकें।

जब उनकी बेटी कागजात देने की तैयारी कर रही थी, तभी जेठ सुनील और सास कमलेश कुमारी वहां पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। चंद्रपाल ने विरोध किया तो दोनों ने चारा काटने वाले धारदार हथियार (बांका) से हमला कर दिया। हमले में चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
मृतक की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं, और मामले की गहन जांच जारी है।