Home Loan Tips : सजा रहे हैं अपने घर का सपना, तो जाने होम लोन से जुड़ी ये जानकारी

Home Loan Tips : खुद का घर होना सभी का सपना होता है। परंतु इस महंगाई के दौर में यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में होम लोन हमारे इस सपनों को साकार करता है। अगर आप भी अपना घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और उसके लिए होम लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज के समय में खुद के घर के सपनों को पूरा करने के लिए होम लोन काफी मदद करता है।

आपको बता दें कि आप भी खुद का घर बनाने या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई लोग होम लोन तो ले लेते हैं पर बाद में वह कर्ज में डूब जाते हैं। जहां एक तरफ होम लोन हमारे सपनों को पूरा करने में काफी मदद करता है तो दूसरी तरफ एक छोटी सी गलती हमें कर्ज में भी डूबा देता है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको होम लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।

जब भी आप होम लोन ले तो आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके पास घर का डाउनपेमेंट करने के लिए कैश होना चाहिए। अगर आप होम लोन पर ह पूरी तरह से डिपेंड रहते हैं तो यह आपको कर्ज की ओर धकेल सकती है। आप जब बी घर लें तो आपको पास डाउनपेमेंट करने के लिए 20 फीसदी से 30 फीसदी तक का कैश होना चाहिए। होम लोन हो या फिर पर्सनल लोन, कोई भी लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होता है तो आपको लोन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। अगर आपने कार लोन या पर्सनल लोन लिया है तो आपको होम लोन नहीं लेना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको कोशिश करना चाहिए कि आप जब होम लोन ले तो आप किसी दूसरे लोन की देनदारी नहीं कर रहे हो।

हमें अपने बजट के अनुसार ही प्रॉपर्टी लेना चाहिए। अगर आप अपने बजट से ज्यादा महंगी प्रॉपर्टी लेते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगर आप बजट के हिसाब से प्रॉपर्टी लेते हैं तो आपको केवल पैसों का इंतजाम करना होगा। आप जब भी कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो आपको उसकी रिसर्च करना चाहिए। आपको चेक करना चाहिए कि आप जो प्रॉपर्टी ले रहे हैं उस सरकार सभी तरह की मंजूरी मिली है या नहीं। इसके अलावा प्रॉपर्टी से रिलेटिड कोई मुद्दा तो नहीं चल रहा है। अगर कोई भी शंका होती है तो आपको प्रॉपर्टी खरीदनी नहीं चाहिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper