राष्ट्रव्यापी “कृषि ऋण जागरूकता सप्ताह” का शुभारंभ
लखनऊ: भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल ने 9 जून, 2025 से 13 जून, 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी “कृषि ऋण जागरूकता सप्ताह” का शुभारंभ आज दिनांक 9 जून 2025 को बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में किया। मुख्य महाप्रबंधक, लखनऊ मंडल, श्री दीपक कुमार दे के मार्गदर्शन में श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क 1), श्री राजीव कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क 2), श्री कौशलेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क 3), श्रीमती गुरप्रीत कौर, उपमहाप्रबंधक (कृषि), श्री धीरज कुमार , उप महाप्रबंधक व्यापार एवं परिचालन (लखनऊ पश्चिम) और श्री राघवेन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक व्यापार एवं परिचालन (लखनऊ पूर्व) ने दो डिजिटल/ ऑडियो वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को कृषि उत्पादों की समुचित जानकारी प्रदान करना और किसान क्रेडिट कार्ड के समय पर नवीकरण के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही, सरकारी योजनाओं और बैंक द्वारा उपलब्ध ऋण सुविधाओं की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी। बैंक के ‘जानो, समझो, बढ़ो’ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी किसानों से अनुरोध है कि वे इस जागरूकता सप्ताह का पूरा लाभ उठाएँ।