अब डॉ. कैलाश नारायण सिंह के नाम से जाना जाएगा मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की घोषणा

लखनऊ: बाराबंकी जिले में मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के भव्य वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी डॉक्टरों, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के नेक काम से जुड़े महानुभावों और स्वास्थ्य शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मेयो ग्रुप का नाम बदलकर डॉ. कैलाश नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है।

ब्रजेश पाठक ने कहा, ”इस संस्थान का बड़ा सपना डॉ. के.एन. ने देखा था. उनका सपना था कि यूपी का हर नागरिक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराइ जाएं । वह चाहते थे कि डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अन्य चिकित्सा पेशेवरों की संख्या में वृद्धि हो। इसका उद्देश्य मामूली लागत पर अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना था। प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने के साथ डॉ. के.एन. सिंह के सपने यहां पूरे हो रहे हैं और मुझे यकीन है कि वह स्वर्ग से सब कुछ देख रहे हैं और सभी को आशीर्वाद दे रहे हैं।

उन्होंने अपने जीवन में चुनौतियों को पार किया। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी। वे भारत के भविष्य को लेकर सदैव चिंतित रहते थे। अब से संस्था उनके नाम से जाना जायेगा । मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मेडिकल छात्रों को भी एक मिशन पूरा करना है। “

इस मौके पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, एमएलसी अंगद सिंह,. चेयरपर्सन मधुलिका सिंह, डॉ. रुचिका सिंह, वीसी, डॉ. शैली अवस्थी, प्रो. वीसी एवं डीन डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. अरुण सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper