Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के कैंप का शुभारम्भ करते हुए,अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने के संबंध में दिए निर्देश

 

बरेली, 08 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा कल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत तहसील स्तरीय क्रेडिट कैंप का शुभारम्भ संजय कम्युनिटी हॉल में किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित बैंकर्स एवं आवेदकों में समन्वय स्थापित कर ऋण स्वीकृत कराए गए तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने, किसी भी लोन को लम्बित ना रखने एवं बैंकों को अधिकाधिक लोन वितरित करने के निर्देश दिए गए। उक्त योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण साधन है।

उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया कि क्रेडिट कैम्प में लगभग 400 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 60 से अधिक लाभार्थियों को तत्काल स्वीकृति/वितरण कराया गया। डेढ़ दर्जन से अधिक सप्लायर्स उपस्थित हुए, जिनके माध्यम से अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान करते हुए तत्काल कोटेशन उपलब्ध कराये।

द्वितीय क्रेडिट कैम्प का आयोजन दिनांक 08 अप्रैल 2025 को तहसील फरीदपुर में तहसील परिसर में किया जायेगा।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, बैंकों के प्रबन्धक, निदेशक एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट