Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने मोहित शर्मा को सम्मानित कर बधाई दी

बरेली, 10अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र युवा मोहित शर्मा को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने मोहित शर्मा का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने मोहित शर्मा को उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सराहा और निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए उनकी प्रशंसा भी की। इसके साथ ही उन्होंने मोहित को विगत वर्षों से विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने एवं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी उनकी प्रशंसा की। कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने जनपद,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यों के जरिए अपनी पहचान बनाने हेतु मोहित का प्रोत्साहन किया एवं छात्र होने के साथ-साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भी उनकी प्रशंसा की। उन्होंने सभी युवाओं एवं छात्रों को मोहित शर्मा की भांति ही समाज के लिए कार्य करने के लिए तत्पर रहने के बारे में भी बताया। कुलपति जी ने मोहित शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित मोहित शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी ने उन्हें हमेशा से ही प्रोत्साहित किया हैं और प्रत्येक कार्य की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया हैं। मोहित शर्मा को पहले भी उनके सामाजिक योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार से भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं और उत्तर प्रदेश राज्य में युवाओं के सर्वोच्च पुरस्कार राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ एवार्ड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं और सड़क सुरक्षा के राज्य पुरस्कार से परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किया गया हैं। वह बरेली के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के रूप में विगत 2 वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, स्वास्थ्य सेवाओं, मतदान, साक्षरता,महिला सशक्तिकरण एवं अन्य क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से योगदान दे रहे हैं।

मोहित शर्मा के भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर कुलसचिव संजीव कुमार,एनएसएस समन्यवक प्रो. सोमपाल सिंह,शोध निदेशक प्रो. आलोक श्रीवास्तव,इतिहास विभाग संकायाध्यक्ष प्रो. विजय बहादुर सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. श्याम बिहारी लाल,प्रो. तूलिका सक्सेना, प्रो. संतोष अरोड़ा,डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ प्रिया सक्सेना, डॉ चरणजीत कौर, डॉ अमित सिंह एवं तपन वर्मा आदि सभी ने उनके बधाई दी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट