एनटीपीसी रिहंद द्वारा सीएसआर के तहत खंता पिकनिक स्पॉट के सौंदरीकरण हेतु किया गया एमओयू

सोनभद्र,नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी रिहंद द्वारा म्योरपुर स्थित खंता पिकनिक स्पाट के विकास के लिए सोनभद्र जिलाधिकारी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एनटीपीसी रिहंद अपने सीएसआर मद से 4.98 करोड़ रुपये खर्च करके खंता पिकनिक स्पाट का सौंदरीकरण का कार्य करने हेतु डीएम चन्द्र विजय सिंह और एनटीपीसी रिहंद के महाप्रबंधक (एडीएम) श्री एस एस प्रधान, उप महाप्रबंधक (विधि) श्री प्रदीप कुमार एवं सुश्री नर्गिस अंसारी द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
खंता पिकनिक स्पॉट,म्योरपुर हवाई अड्डे के पास स्थित है। इस पर्यटक स्थल पर मुख्य प्रवेश द्वार, विज़िटर शेड, टॉयलेट ब्लॉक, कैफेटेरिया, इंटरलॉकिंग टाइलें, सी.सी. सड़क, बागवानी कार्य, साइनेज़, हाई मास्ट, स्ट्रीट लाइटें, गार्ड रूम, बच्चों के खेलने के उपकरण, ओपन जिम उपकरण, फव्वारा, नाव, कियॉस्क, ज़ोरबिंग, बेंच, पीने के पानी सुविधा, कचरे के डिब्बे, टाइप 2 निवास आदि संसाधनों को साइट पर उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
एनटीपीसी रिहंद द्वारा खंता पिकनिक स्पॉट का सौंदरीकरण एक अनूठी पहल है जिससे सोनभद्र पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper