क्या आपकी भी है ऐसी हथेली की बनावट तो बन सकते हैं लीडर, फटाफट चेक करें किन कामों में अच्‍छे हैं आप

नई दिल्‍ली: हाथ की रेखाएं और उनमें बनी आकृतियां ही व्‍यक्ति का भविष्‍य और व्‍यवहार नहीं बताती हैं. बल्कि हाथ की बनावट, हथेली की लंबाई-चौड़ाई भी बहुत कुछ बताती है. हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अलावा वैदिक ज्योतिष में भी इसका उल्‍लेख किया गया है. आइए जानते हैं कि हाथ की बनावट कैसे व्‍यक्तित्‍व के राज खोलती है.

पृथ्वी: ऐसा हाथ जिसकी हथेली चौकोर हो उसे पृथ्‍वी कहा जाता है. ऐसे जातक मजबूत व्यक्तित्व वाले और बेहतरीन लीडरशिप वाले होते हैं. ये लोग दिमाग चलाने के साथ-साथ शारीरिक मेहनत करने में भी अच्‍छे होते हैं.

जल: आयताकार हथेली और लंबी उंगलियों वाले जातक जिनकी हथेली भी सपाट हो, उसे जल हथेली कहा जाता है. ऐसे लोग इमोशनल और सेंसिटिव होते हैं. इन्‍हें भावनाओं से निपटना आता है.

वायु: जिनकी हथेली चौकोर और उंगलियां लंबी हों उसे वायु कहा जाता है. ये लोग जल्‍दी तनाव में आते हैं. हालांकि इनकी बौद्धिक क्षमता बहुत अच्‍छी होती है. साथ ही कम्‍युनिकेशन के मामले में बहुत अच्‍छे होते हैं.

अग्नि: जिनकी हथेली आयताकार और उंगलियों असमान होती हैं, वे ऊर्जा से लबरेज होते हैं. ये लोग एडवेंचर पसंद और बहुत प्रोफेशनल होते हैं. इनमें टीम को एक साथ लेकर चलने का गुण होता है. ये लोग जल्‍दी सीखते हैं और अच्‍छा परफॉर्म करते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper