जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

बरेली, 25 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा कल कलेक्ट्रेट में बनाये गये निर्वाचन कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया।
     निरीक्षण के समय कन्ट्रोल रुम का नम्बर 0581-2422033 सुचारू रुप से चालू ना पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये बी.एस.एन.एल. कार्यालय से सम्बन्धित अधिकारी पर दण्डवत कार्यवाही के निर्देश दिये तथा बताया गया कि कन्ट्रोल रुम के सभी नम्बर 24 घंटे संचालित अवस्था में रहें।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वोटर हेल्पलाइन में जिसकी शिकायत आ रही है उनकी शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाये। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मतदान के दिन कन्ट्रोल रुम में डेटा फीडिंग हेतु कम से कम 33 कम्प्यूटर आपरेटर लगाये जायें तथा स्ट्रांग रुम, डिस्पैच सेन्टर, सी.सी.टी.वी. कैमरा, लाईट की उचित व्यवस्था रखी जाये।
निरीक्षण के समय सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने, सी-विजिल में तैनात कार्मिकों से एनजीएसपी पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
                                             बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper