सोनभद्र में विकास प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं से तीन दिनों तक रूबरू होंगें जनपदवासी

सोनभद्र,प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नये कीर्तिमानों एवं नीतियों से सम्बन्धित राबर्ट्सगंज के आर0टी0एस0 क्लब में आयोजित ’विकास प्रदर्शनी‘ का सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया, इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज श्री अजीत रावत,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री अरूण पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व पत्रकारों को विकास प्रदर्शनी में लगे सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शुभारंभ करते हुए सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में अन्त्योदय को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू व परिचित कराने के लिए इस विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। सांसद ने विकास प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रदर्शनी में लगे विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों व विकास परक योजनाओं व उपलब्धियों ने कीर्तिमानों का अवलोकन करने के लिए सांसद ने जनपदवासियों से प्रदर्शनी में आने की अपील किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आचछादित होते सोनभद्र वासियों व जनपद में मेडिकल कालेज निर्माण का कार्य प्रगति पर है, उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितार्थ विभिन्न कल्याणकारी, विकास के पथ पर अग्रसर नये आयामों सहित जनपद के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि यह विकास प्रदर्शनी 04 सितम्बर2023 से प्रारंभ होकर 06 सितम्बर, 2023 तक संचालित रहेगी, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना, निराश्रित पेंशन योजना, 1090 वूमैन पावर योजना, मिशन शक्ति सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री साधना मिश्रा ने किया, आयोजित प्रदर्शनी के मौके पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, अपना दल(एस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, सूचना कार्यालय के श्री मुकेश कुमार भारती, श्री आर्यभट्ट मौर्य,श्री जगदीश प्रसाद, जिला प्रोबेशन कार्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता,सुश्री आकांक्षा,संरक्षण अधिकारी गायत्री दूबे, श्री नवनीत पाठक, परामर्शदाता रूमा पाठक, जिला कार्यक्रम कार्यालय के सुपर वाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिधिगण व नागरिकगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper