राज्य

13 साल की उम्र में विधवा, फिर दोगुनी उम्र के शख्स से तय हुई शादी, इनकार पर…

राजस्थान के जोधपुर में नाबालिग की शादी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने अपनी विधवा बेटी की शादी 45 साल के शख्स के तय की थी, लेकिन लड़की शादी नहीं करना चाहती थी. इस वजह से वो घर छोड़कर चली गई. इसके बाद घरवालों ने उसी लड़के साथ छोटी बेटी (16 साल) की शादी करा दी.

दरअसल, फलौदी की रहने वाली मीना (बदला हुआ नाम) का 13 साल की उम्र में बाल विवाह हो गया था. इसके 1 महीने बाद वो विधवा हो गई थी. उसका कहना है कि उसकी पहली शादी घरवालों ने पैसे बचाने के लिए कराई थी. इसके बाद जब वो बालिग हुई तो दूसरी शादी पैसे कमाने के लिए करवाई जा रही थी.

पर उसने घर छोड़ने का फैसला किया. वो तो घर छोड़कर चली गई लेकिन घरवालों ने उसकी 16 साल की छोटी बहन की शादी उसी शख्स से करा दी, जिससे उसकी शादी तय की गई थी. इस पर उसने लोहावट में अपने पिता सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि बहन की शादी कराने के लिए मौसा-मौसी ने रुपये लिए थे.

मामले की जानकारी मिलने पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को सूचना दी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. फिलहाल, नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है और जिला प्रशासन से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.

वहीं, जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि नाबालिग की बड़ी बहन की ओर से दी गई शिकायत पर मामला जेजे एक्ट में दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में नाबालिग के पिता, दूल्हा किशन सिंह और उसके परिजन इंद्र सिंह व मेघसिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper