5 राशि वालों के लिए बेहद खतरनाक है अगला सूर्य ग्रहण, सतर्कता से निकालें यह समय, नही तो…

नई दिल्ली। सूर्य ग्रहण-चंद्र ग्रहण खगोलीय घटनाएं हैं, लेकिन इनको धर्म और ज्‍योतिष में भी बड़ा महत्‍वपूर्ण माना गया है. यूं कहें कि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को अशुभ माना गया है. इसलिए ग्रहण काल के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ग्रहण के दौरान खाने-पीने तक की मनाही की जाती है. इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्‍टूबर 2023 को लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारतीय समय अनुसार 14 अक्‍टूबर की रात 8:34 से मध्य रात्रि 2:25 तक रहेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन इसका कुछ राशि वालों पर नकारात्‍मक असर पड़ेगा.

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अशुभ फल दे सकता है. इन जातकों को संभलकर रहना चाहिए, कोई विश्वासघात कर सकता है. नुकसान हो सकता है.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को भी साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण अशुभ रह सकता है. इन लोगों को धन हानि, मान हानि और सम्‍मान हानि हो सकती है. बेहतर होगा इस दौरान संभलकर रहें.

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को आखिरी सूर्य ग्रहण खर्चा बढ़ा सकता है. बेवजह खर्च ना करें, वरना परेशान हो सकते हैं. निवेश से हानि हो सकती है. लेन-देन में बहुत सावधानी रखें.

कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को सूर्य ग्रहण कई तरह से कष्‍ट दे सकता है. किसी से विवाद ना करें. बेवजह के गुस्‍से, कड़वाहट से बचें. वरना आपको ही नुकसान उठाना पड़ेगा.

तुला राशि: तुला राशि के लोग दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान सतर्क रहें. व्‍यर्थ के तनाव से बचें. इस दौरान मानसिक तनाव बढ़ सकता है. संयम रखें और प्रार्थना-आराधना करें. इससे राहत मिलेगी.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper