Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मिथिलेश पाल की जीत किसानों मजदूरों की जीत: विजय कुमार

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने अपने एक़ बयान में कहा है राष्ट्रीय लोक दल द्वारा विधानसभा मीरापुर मुजफरनगर जनपद के रालोद प्रत्त्यासी श्रीमती मिथिलेश पाल की जीत किसानों मजदूरों नव जवानो गरीव गुरगा शोषित बंचित एवं भाई चारा की जीत है.

मीरा पुर विधान सभा की जनता ने भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह व पूर्व केंद्रीय क़ृषि मंत्री देश के किसानों के नेता राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी अजित सिंह की नीति और रीति मे विश्वास हुए ऱखते देश के शानदार युवा राजनेता रालोद मुखिया केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी के हाथो को मजबूत कियां है मीरा पुर से मिथिलेश पाल जी की जीत से सिद्ध हो गया की उप्र मे सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल पार्टी है जो समाजिक न्याय और भाईचारा मे विस्वास करती है.

श्री श्रीवास्तव ने कहा की समाजवादी पार्टी के पी डी ए को जनता ने नकार दिया. समाजवादी पार्टी का पी डी ए बसपा से निकाले गये लोगो का एक़ जातिवादी समूह है श्री श्रीवास्तव ने उप्र के उपचुनाव मे एन डी ए की भारी जीत पर प्रधान मोदी जी, मुख्य मंत्री श्री योगी जी और केंद्रीय मंत्री रालोद मुखिया श्री जयंत चौधरी को बधाई दीं है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------