Govt Job: कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के 3,446 पदों पर होगी भर्ती, मुख्य परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कृषि विभाग में कृषि निदेशक के अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के 3,446 रिक्त पदों पर चयन के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एक मई से ऑनलाइन आवेदन/शुल्क जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन/शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 31 मई है।

शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख सात जून है। आयोग ने प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा के लिए सोमवार को विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है लेकिन अभी मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा के लिए विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुणा अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में उनके स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आयोग ने मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा तिथि के बारे में अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान/बीएससी (आनर्स) उद्यान, बीएससी फॉरेस्ट्री/बीएससी (आनर्स) फॉरेस्ट्री, बीटेक (कृषि अभियंत्रण), कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली बीएससी (गृह विज्ञान)/कम्युनिटी साइंस में चार वर्षीय उपाधि प्राप्त होना आवश्यक है।

ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति और सरकार की ओर से अधिसूचित अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। सभी श्रेणियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये है। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल इसके लिए शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को अलग से करना होगा। यह भुगतान मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले करना होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper