India Covid Update: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में मिले 20,000 से अधिक मरीज, एक दिन में बढ़े 32.3 फीसदी केस

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर देश के लिए आज भी चिंता की खबर आई है। देश में आज एकबार फिर कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,603 लोगों की मौत हुई। पुरानी मौतें दर्ज करने के कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 15,528 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 25 लोगों की मौत हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या 5029 ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20,557 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2,603 लोगों की मौत हुई। पुरानी मौतें दर्ज करने के कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 18,517 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 45 हजार 654 हो गई है। साथ ही देश में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कल के मुकाबले में आज 2000 की कमी आई है।

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43, 803,619 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,517 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 43, 132,140 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। डेली पोजिटिविटी रेट 4.13% है जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.64% है। रिकवरी रेट 98.47% है।

पिछले 24 घंटे में 26,04,797 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 2,00,61,24,684 वैक्सीनेशन हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper