Jio और Airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25GB डेटा

Reliance Jio और Bharti Airtel भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं. दोनों कंपनियां अपने यूजर्स को कई रीचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं. ये प्लान्स अलग – अलग कीमत वर्ग में अलग – अलग फायदों के साथ आते हैं.

हम आपको जियो और एयरटेल के 300 रुपये से कम कीमत वाले एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो महीनेभर की वैलिडिटी के साथ आते हैं. खास बात यह है कि दोनों के प्लान की कीमत बराबर है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स में बड़ा अंतर है.

जियो फ्रीडम प्लान के तहत लिस्टेड यह प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस बेनेफिट्स के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है, जो बिना किसी डेली लिमिट के आता है. ऐसे में आप एक दिन में जितना चाहे उतना डेटा यूज कर सकते हैं.

Jio के इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. 296 रुपये का प्लान Jio 5G ऑफर के तहत आता है, जिसके तहत जियो यूजर्स को 5G स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है.

एयरटेल अपने इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 25GB बंडल डेटा ऑफर करता है. एयरटेल यूजर्स के लिए यह प्लान अपोलो 24|7 सर्कल बेनेफिट्स के एक्स्ट्रा बेनेफिट्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिनों की मासिक वैधता लाभ के साथ आता है.

जियो और एयरटेल के 296 रुपये वाले मंथली प्रीपेड प्लान कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट बेनेफिट्स के मामले में लगभग बराबर फायदे देते हैं. दोनों में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी, डेली एसएमएस कोटा मिलता है.

दोनों टेलीकॉम कंपनियों के इन प्लान्स में अंतर केवल एक्स्ट्रा बेनेफिट्स का है. जियो के प्लान में यूजर्स को जियो की ओटीटी सर्विस का फायदा मिलता है. वहीं, एयरटेल कैशबैक और कुछ अन्य लाभ दे रहा है. अब आप तय कर लें कि आपके लिए क्या जरूरी है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper