उत्तराखंड में ठंड और शीत लहर का प्रकोप जारी, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी, अगले 2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में ठंड और शीत लहर का प्रकोप जारी है। लोगों का जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ लंबे इंतजार के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई है। जनवरी का पहला पखवाड़ा बीत जाने के बाद बुधवार से पहाड़ों पर मौसम खराब हुआ और देखते ही देखते चारों धाम — गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई।

धामों में बर्फ की सफेद चादर बिछनाी शुरू हो गई। धाम का नज़ारा अत्यंत मनमोहक हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार जारी अलर्ट में पहाड़ो पर बर्फबारी का अनुमान लगाया गया था जो सही साबित हुआ।

गुरुवार को भी चारों धामों में मौसम खराब है। अगले 2 दिनों तक केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी होती रहेगी। वहीं बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी जारी है। बर्फ़ की सफेद चादर ओढ़े हुए बद्रीनाथ धाम की सुंदरता अलौकिक लग रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper