मेडटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ओपन चैलेंज प्रोग्राम 5 का लॉन्च

लखनऊ : एसजीपीजी आई लखनऊ स्थित मेडटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इनक्यूबेटर में मेडिकल टेक्नोलॉजी क्षेत्र में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओपन चैलेंज प्रोग्राम (ओ.सी.पी. 5.0 ) के पांचवे संस्करण का उद्घाटन किया गया।  इस मौके पर एसटीपीआई लखनऊ के प्रभारी अधिकारी, अपर निदेशक डॉ0 प्रवीण द्विवेदी ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ,  प्रतिभगियों और विद्यार्थियों का स्वागत किया। लॉन्च के इस अवसर पर विभिन्न अतिथियों डॉ रजनीश अग्रवाल, निदेशक-एसटीपीआई, नोएडा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेडटेक; डॉ आर.के.धीमन, निदेशक, एसजीपीजीआई, डॉ  अलोक धवन, निदेशक, सी.बी.एम.आर, श्री रवि रंजन, आई.ए.एस., प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड; डॉ अरुण मोहन शैरी, निदेशक, IIIT लखनऊ ने उद्यमिता से सम्बन्धित अपने अनुभवों और व्यक्तव्यो को साझा किया। डॉ रजनीश अग्रवाल, निदेशक-एसटीपीआई, नोएडा ने उद्यमिता के क्षेत्र में एसटीपीआई के योगदान से अवगत कराया।

ओ.सी.पी. 5.0 को धीमहि (धीमहि का अर्थ है ध्यान करना।) थीम और विभिन्न फोकस एरिया जैसे: प्रारंभिक रोग निदान, अगली पीढ़ी की तकनीक, वायरलेस निगरानी प्रणाली, स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली पर IoTआधारित, रोगी की पेरी-ऑपरेटिव देखभालके साथ लॉन्च किया गया है।

इसमें चयनित एवं ऑनबोर्डिंग होने वाली   प्रथम तीन महिला उद्यमियों को मेडिकल टेक्नोलॉजी क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार धनराशि क्रमश: प्रथम-एक लाख, द्वितीय-पचहत्तर हजार और तृतीय को पचास हजार रुपये का प्रयोजन किया गया है।ओपन चैलेंज प्रोग्राम तहत कोई भी एंटरप्रेन्योर, जो मेडिकल टेक्नोलॉजी और हेल्थ केयर के क्षेत्र में नवाचार कर रहे है, ऑनलाइन भाग ले सकते है। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि मार्च 26, 2024 है। मेडटेक की वेबसाइट (https://medtech.stpi.in/) में जाकर ऑनलाइन भाग ले सकते है।

उद्घाटन समारोह के साथ एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।  जिसमे श्री सुधांशु रस्तोगी, सी.ई.ओ, ए.एस.आर वेंचर प्रा लि; डॉ निहारिका आनंद, असि. प्रोफेसर, IIIT लखनऊ; डॉ पुष्कर त्रिपाठी, असि. प्रोफेसर, IETलखनऊ, डॉ आशीष कन्नौजिया, एसजीपीजीआई, श्री जितेश पांडेय, सी.ई.ओ, मडब्लू प्रा लि; श्री श्याम कुमार, मुख्य परिचालन अधिकारी, मेडटेक, लखनऊ उपस्थित रहे।

इस मौके पर पूर्वमें आयोजित ओपन चैलेंज प्रोग्राम के मेडटेक के उद्यमियों को पुरस्कार धनराशि ₹: 50,000/- देकर सम्मानित किया गया।

एसजीपीजी आई लखनऊ स्थित  मेडिकल टेक्नोलॉजी क्षेत्र के स्टार्टअप एव एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी विभाग और एसजीपीजीआई के परस्पर सहयोग से मेडटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। वर्तमान में मेडटेक केंद्र में 31 स्टार्टअप, विभिन प्रोडक्ट/प्रोटोटाइप में काम कर रहे हैं। इन स्टार्टअप को इस केंद्र के द्वारा मेंटरशिप, फंडिंग सहयोग, इन्वेस्टर, इंडस्ट्री, कनेक्ट, क्लिनिकल ट्रायल आदि की सुविधा के साथ प्रोडक्ट प्रोटोटाइप बनाने व परीक्षण के लिए लैब की भी सुविधा दी जा रही है।

इस मौके पर मेडटेक सेंटर के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री श्याम कुमार ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद प्रस्ताव देकर कार्यक्रम का  समापन किया।

 

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper