सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में “ऑपरेशन दृष्टि” बनेगा व्यापारियों का सुरक्षा कवच, बाजार और सड़क की होगी तीसरी आँखों से पहरेदारी

सोनभद्र, ओबरा के व्यापारियों की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने नया प्लान तैयार कर ऑपरेशन दृष्टि के तहत बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी है, जिससे बाजारों की गतिविधियों पर तीसरी आंख का पहरा हो, इससे छेड़छाड़ व विभिन्न अपराध की वारदातों पर भी अंकुश लग पाएगा।ओबरा थाना में क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी ने व्यापारियों व नगर पंचायत के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर सुझावों पर चर्चा की। व्यापारियों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए ऑपरेशन दृष्टि शुरू किया जा रहा है।सभी का मानना है कि ऑपरेशन के तहत सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद बाजारों में होने वाली छेड़छाड़, चोरी व अन्य घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। बाजार में कोई घटना होती है, तो वह तीसरी आंख में कैद हो जाएगी जिससे संबंधित अपराधी पकड़ में आ सकेगा। क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें ऑपरेशन दृष्टि के बारे में व्यापारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से बाजारों में सीसीटीवी कैमरे में लगाए जाएंगे, जो व्यापारियों के हित में उनकी सुरक्षा कवच बन सकेंगे। इसके लिए पुलिस को स्थान चिह्नित किए जाने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद उसकी मॉनीटरिंग कोतवाली से की जाएगी।नगर के सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर सीसी कैमरे न होने से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे अपराधी बेखौफ निकल जाते हैं।इन्हीं पर रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों और मार्गों की निगहबानी के लिए आपरेशन दृष्टि शुरू किया जा रहा है।जिसमें जिले के बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, सड़क किनारे कार्यालयों व आवास के मालिकों की मदद से सीसी टीवी लगा कर पहरेदारी होगी।आगामी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ओबरा ने आपरेशन दृष्टि के तहत अपने क्षेत्र के नगर, कस्बे व सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, घरों, स्कूल, पेट्रोल पंप सहित अन्य संस्थान पर के अतिरिक्त पूर्व में अगर कहीं कैमरा लगा है तो उनके मालिक से मिलकर एक कैमरा जन सेवा के नाम पर बाहर की तरह भी लगवाने की अपील की।पुलिस के इस अभियान का स्वागत करते हुए सक्षम लोग एक कैमरा लगाने को तैयार हो जा रहे हैं। जन सहयोग से उनके प्रतिष्ठानों व घरों में लगे एक कैमरे का एंगल सड़क व सर्वाजनिक स्थान की तरफ करने से आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लग सकेगा।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष, महामंत्री,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासदों,ग्राम प्रधान आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper