Q TV पर होगी मस्ती और रोमांच; साथ में आएगा हँसी का तूफान

सदी के सबसे बड़े फनकार के रूप में पारिवारिक शो ‘मृदुल की दुनिया’ के लॉन्च को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मृदुल और उसकी दुनिया में आपका स्वागत है। मृदुल के किरदार से आज हर कोई परिचित है, वह पहले ही करोड़ों लोगों का दिल जीत चुका है। यही वजह है कि Q TV- ज़रा हटके, आपके पसंदीदा किरदार को अपने चैनल पर ला रहा है। मृदुल इस शो का मुख्य किरदार है, जो अपने माता-पिता और बड़े भाई नितिन के साथ रहता है। मृदुल की माँ ही उनका घर चलाती हैं और बेहद सख्ती से परिवार की देखभाल करती हैं। परिवार की दिनचर्या काफी दिलचस्प है। जहाँ एक तरफ इसमें परिवार के सदस्यों का एक-दूसरे के प्रति प्यार देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ नोंक-झोंक भी देखने को मिलेगी, जिसे देखने के बाद दर्शक अपनी हँसी को चाहकर भी नहीं रोक सकेंगे और खुद को इस परिवार से जुड़ा हुआ पाएँगे।

मृदुल के पिता भी अपने परिवार की देखभाल करते हैं, लेकिन जब पैसे की बात आती है, तो अचानक से उनका बेहद कंजूस वाला रूप सामने आ जाता है। यही वजह है कि मृदुल और नितिन को घर के खर्चों को कम करने के लिए तरह-तरह की योजनाएँ बनानी पड़ती हैं, ताकि वे अपने लिए कुछ पॉकेट मनी बचा सकें।

कुछ ही दिनों में टेलीविज़न की शोभा बढ़ाने को तैयार इस शो का प्रीमियर 15 जनवरी, 2024 को रात 8:30 बजे होगा, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार Q TV पर किया जाएगा। Q TV अपने दर्शकों के जीवन में अपने ज़रा हटके अंदाज़ के साथ मनोरंजन का तड़का लगाने में हमेशा ही सबसे आगे रहा है। दर्शकों को सबसे हटके कॉन्टेंट देने वाला यह चैनल, विविध और मनोरंजक शोज़ के साथ दर्शकों को आकर्षित करता है। यही वजह है कि चैनल ‘मृदुल की दुनिया’ की ठहाकेदार सीरीज़ को अपने सबसे खास दर्शकों के लिए परोस रहा है।

परिवार के साथ हर सोमवार से शुक्रवार मृदुल की अनिश्चितता से भरी दुनिया में शामिल हो जाइए, जिसकी अजीबों-गरीब परिस्थितियाँ इसे और भी अधिक दिलचस्प बनाते हुए इसे दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना देंगी। ‘मृदुल की दुनिया’ 15 जनवरी, 2024 से रात 8:30 बजे प्रसारित होगा सिर्फ और सिर्फ Q TV पर। Q TV उपलब्ध है डीडीएफडी, डीटीएच और केबल टीवी ऑपरेटर्स पर, जिनमें डीडी फ्री डिश- चैनल नं. 34, डिश टीवी- चैनल नं. 128, डीटूएच- चैनल नं. 153, जीटीपीएल- चैनल नं. 16, हैथवे- चैनल नं. 20 और डीईएन- चैनल नं. 120 एवं चैनल नं. 118 (गुजरात / महाराष्ट्र) पर उपलब्ध है। यदि Q TV आपके घर पर नहीं है, तो जल्दी ही अपने नजदीकी केबल ऑपरेटर से संपर्क करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper