उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण

 

बरेली, 18 नवम्बर। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने विगत दिवस महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय वन स्टॉप सेंटर में अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। वन स्टॉप सेंटर के मुख्य द्वार पर पानी भरा पाया तथा भवन की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं भी शिथिल पायी गयीं साथ ही कैंटीन में भोजन भी सारणी के अनुसार बना नहीं पाया गया। जिस पर मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को स्पष्टीकरण 07 दिवस में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने केन्द्र के सभी दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।

मण्डलायुक्त को संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेंटर में अभी तक कुल प्राप्त प्रकरण की संख्या 2658 है, जिसमें से 2601 प्रकरण का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है, 57 प्रकरण फॉलोअप प्रक्रिया के अंतर्गत विचाराधीन हैं। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि वन स्टॉप सेंटर की नियमावली के अनुसार वन स्टॉप सेंटर में पांच बेड का शेल्टर होम संचालित है, जिसमें पांच दिवस तक महिलाओं को अल्पवास की सुविधा प्रदान की जा सकती है परंतु जनपद के विभिन्न थाने एवं बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में अल्पवास की सुविधा हेतु लाया जाता है।

मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि वन स्टाप सेन्टर में पिछले एक वर्ष में अल्पवास हेतु आई महिलाओं की संख्या का औसत एवं संबंधित शासनादेश के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से वन स्टॉप सेन्टर में आने वाली महिलाओं की संख्या तथा उनके अल्पवास हेतु नियत दिनों के संख्या बढ़ाने का सुझाव शासन को प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper