कार में बैठकर कभी नहीं आएगी उल्टी! मजे में काटना है सफर तो करें ये उपाय

नई दिल्ली. बहुत से लोगों को कार में सफर करने से उल्टियां आने लगती हैं. अगर आपके साथ या आपके किसी जानने वाले व्यक्ति के साथ ऐसा होता है, यह लेख आपके और आपके परिचित लोगों के काम (आप उनके साथ साझा कर सकते हैं) आ सकता है. इस लेख में हम आपको कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिनसे कार में यात्रा करने के दौरान उल्टियों को रोकने में मदद मिल सकती है.

— कार में सफर शुरू करने के 1 से 2 घंटे पहले मोशन सिकनेस की दवाई ले लें. लेकिन, यहां ध्यान रखें कि दवाई सिर्फ अपने डॉक्टर के सुझाव पर ही लें. बिना सुझाव के दवाई न लें.

— कार में बैठने के लिए सही सीट चुनें. यानी, ऐसी सीट चुनें, जहां मोशन सिकनेस कम फील होती हो. इसके लिए कार की फ्रंट पैसेंजर सीट बेहतर होती है.

— सफर के दौरान ज्यादा से ज्यादा ताजी हवा लें. इसके लिए कार की विंडो खोल लें. यानी, शीशे नीचे कर लें. इससे कार में बाहर की ज्यादा हवा अंदर आएगी, इससे आपको राहत मिलेगी.

— जिन लोगों को मोशन सिकनेस होती है, वह कार में किताब आदि पढ़ने से बचें. इसकी जगह खिड़की से बाहर क्षितिज पर देखें या फिर दूर की चीजों को देखें.

— सफर के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रुकते रहें. हर कुछ समय बाद (जब ज्यादा मोशन सिकनेस हो) कार रोककर बाहर उतर जाएं और ताजी हवा लें.

— यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान ज्यादा हैवी खाना ना खाएं क्योंकि इससे उलटी होने की संभावना बढ़ती है. सादा खाना, कम मात्रा में खाएं. चिकना या मसालेदार खाना खाने से भी बचें.

— यात्रा के दौरान काली मिर्च और लौंग चूस सकते हैं. जी मिचलने या उल्टी आने जैसे स्थिति में काली मिर्च से आराम मिलता है. लौंग भी उल्टी रोकने में मदद करती है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper